गोविंदा मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं: रणवीर सिंह

0
726

नई दिल्ली, बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने कहा कि वह गोविंदा के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदा उनके हमेशा से पसंदीदा अभिनेता रहे हैं। रणवीर सिंह ने आगे कहा कि उनके बेडरूम में सारी चीजें गेविंदा की फिल्म ‘राजा बाबू’ की स्टाइल में अरेंज हैं।

उन्होंने कहा कि मेरे रूम में गोविंदा जिस तरह की सन ग्लासेस, हैट्स, जूते फिल्मों में इस्तेमल किया करते थे, उनसभी का कलेक्शन्स मेरे बेडरूम में है। गोविंदा सदाबाहर और प्रतिभाशाली अभिनेता अभिनेता हैं। वह हमेशा अपने अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। उहोंने कहा कि अनिल और गोविंदा के साथ काम करने में मुझे एक जैसी ही फीलिंग आई। दोनों ही अपने आप में बेहतरीन कलाकार हैं। रणवीर सिंह ने कहा कि ‘किल दिल’ में एक सीन में जब गोविंदा ने मुझे ऑनस्क्रीन थप्पड़ मारा थो तो उस दिन लगा कि ‘लाइफ बन गई’। साथ ही रणवीर सिंह ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘सिम्बा’ में कॉमेडी किरदार है, जिसे करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं, क्योंकि कॉमेडी करना इतना आसान नहीं है। इसमें टाइमिंग और परफेक्शन का गेम होता है। रणवीर ने आगे कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे अन्दर अनुपम खेर, गोविंदा जैसे कामेडी में माहिर कलाकारों के प्रति और सम्मान बढ़ गया।

उल्लेखनीय है कि रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में रणवीर इंसपेक्टर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर के साथ सैफ अली और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी नजर आएंगी। यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही तेलूगू ब्लॉकबास्टर ‘टेंपर’ की रिमेक है। यह फिल्म इस साल 28 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ‘सिम्बा’ के बाद रणवीर की अगली फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन में ‘गली बॉय’ होगी। इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। रणवीर सिंह के साथ यह आलिया की पहली फिल्म हाोगी।