मुख्य डाकघर में हो रहा आधार कार्ड का शुद्धिकरण

0
781

यदि आपके आधार कार्ड में आपका नाम ठीक नहीं है, पता परिवर्तन कराना है अथवा जन्म तिथि ठीक करानी है तो आपको दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सरकार ने मुख्य डाक घर में विशेष प्रबंधन किया है। आधार कार्ड स्वामी को समय निकालना होगा और मुख्य डाकघर पहुंचकर अपना टोकन लेना होगा। इसके बाद शुद्धीकरण किया जाएगा।

सच तो यह है कि आधार कार्ड उन लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं, जो अपना पता परिवर्तन, नाम परिवर्तन अथवा कुछ कराना चाहते हैं। मुख्य डाक घर में पिछले 15 जुलाई से जन्म तिथि में परिवर्तन, नाम में परिवर्तन अथवा पते में परिवर्तन अन्य किसी व्यवस्था में परिवर्तन चाहते हैं को दुरुस्त कराने की व्यवस्था की गई है। मुख्य डाकघर को इस व्यवस्था के लिए अधिकृत किया गया है तथा इसके लिए डाक घर द्वारा पांच कर्मचारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है।

महज 25 रुपए के स्टाम्प अथवा टोकेन लेने के बाद आपके आधार कार्ड की कमियां दूर की जा सकेंगी लेकिन इसके लिए आधार कार्ड के स्वामी को स्वयं आना होगा। उसके बाद भी कई बार आधार कार्ड शुद्ध नहीं हो पा रहा है। इसका कारण आधार कार्ड सम्बंधी व्यवस्था का हाथों की अंगुलियों के निशान नहीं ले पाना है।
डाकघर विभाग द्वारा आधार कार्ड व्यवस्था के लिए 18 प्रमाण मांगे गए हैं, इनमें पासपोर्ट, पेन कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी परिचय पत्र और सेवापत्र, शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र शस्त्र लाइसेंस, फोटो युक्त एटीएम कार्ड, फोटो युक्त क्रेडिट कार्ड, पेंशन फोटो कार्ड, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्ड जरूरी है।जन्म प्रमाणपत्र सुधारीकरण के लिए भी जन्म प्रमाण पत्र, एसएलसी बुक, पासपोर्ट, टीसी, पैन कार्ड समेत नौ प्रमाण चाहिए। इसी प्रकार पासपोर्ट के लिए 35 प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से आधार कार्ड में सुधारीकरण हो सकेगा।
डाक विभाग के वरिष्ठ पोस्ट मास्टर जेपी सेमवाल 20 फरवरी 2016 से कार्यरत हैं। उनका कहना है कि डाक विभाग में 15 जुलाई से सुधारीकरण का कार्य प्रारंभ है, इसके लिए विभाग द्वारा पांच कर्मचारियों को योजित किया गया है। जेपी सेमवाल के अनुसार लगभग 50-60 व्यक्ति प्रतिदिन सुधारीकरण के लिए आते हैं, जिन मामलों मे तकनीकी खामियां होती हैं उनको छोड़कर शेष मामलों को सुधारीकरण कर उन्हें आधार कार्ड उपलब्ध करा दिया जाता है। सेमवाल ने माना कि कई बार तकनीकी खामियों व आधार कार्ड बनाने के पैकेज में खामियां होने के कारण लोग असंतुष्ट होकर जाते हैं अन्यथा सबको संतुष्ट कर भेजा जाता है। आधार जो आम आदमी के लिए आवश्यक है चुस्त-दुरुस्त रहे इसका पूरा प्रबंधन किया जाता है। उन्होंने कहा कि महज 25 रुपये का स्टाम्प अथवा टोकेन लेकर व्यक्ति अपना आधार कार्ड दुरुस्त करवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस इसके लिए निरंतर प्रयासरत है।