शिकायत पर ग्राम प्रधान को नोटिस जारी

0
1130

सहसपुर की ग्राम प्रधान को विभिन्न योजनाओं के निर्माण में मनरेगा भुगतान की गड़बड़ियों को लेकर नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जावाब मांगा गया है। जिला विकास अधिकारी पीके पांडेय ने सुरेश कुमार निवासी सहसपुर ने मुख्यमंत्री को शिकायत कर सहसपुर ग्राम प्रधान को विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यों में धांधली करने का आरोप लगाया। उनके शिकायत पर सीएम ने जांच के निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। जांच समिति ने मौके पर टीचर कॉलोनी में सीसी मार्ग के निर्माण के लिए धनराशी आहरित किये जाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं हुआ। इसके अलावा मनरेगा कार्यों में गलत तरीके से भुगतान की शिकायतें जांच में पायी गयी है। जिसमें मनरेगा मजदूरों ने स्पष्ट रूप से कहा कि मनरेगा में उनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। इसके बावजूद उनके खाते में मनरेगा मजदूरी भेजी गयी। जिसे बाद में उनसे वापस लिया गया। इसके अलावा कई अन्य मजदूरों ने भी इस तरह की शिकायतें की हैं। मुख्य विकास अधिकारी पांडेय ने ग्राम प्रधान को एक सप्ताह के अंदर नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया है। समय पर जवाब न दिए जाने पर जिला प्रशासन प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।