चारधाम यात्रा पर जाने वाले 861 वाहनों को ग्रीन कार्ड

0
666
बसें

ऋषिकेश, चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने 15 अप्रैल से आज तक चारधाम यात्रा पर जाने वाले कुल 861 वाहनों को ग्रीन कार्ड दिया है, एआरटीओ अनीता चमोला ने यह जानकारी दी।

अनीता चमोला ने बताया कि, “यात्रा के दौरान चलने वाले डग्गामार वाहनों को रोकने के लिए विभाग की ओर से सभी चौक पोस्टों पर होलोग्राम दिये जायेंगे। बाहर से आने वाले वाहनों की सुविधा व चेकिंग के लिए ऋषिकेश बाइपास मार्ग पर स्थित विभागीय कार्यालय में पांच काउंटर भी खोले गए हैं। यदि आवश्यकता पड़ी तो दो काउंटर और खोले जाएंगे। इसी के साथ पिछली बार की अपेक्षा इस बार तीन तकनीकी अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।”

इस बार संभागीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जो कि हर गतिविधि पर निगरानी करेंगे और उसका रिकॉर्ड छह महीने तक उनके पास रहेगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अंतर्गत चलने वाली 9 कंपनियों की कुल 1631 बसों को यात्रा के लिए अधिकृत किया गया है। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर स्कूल बसों के साथ रोडवेज तथा कुमाऊं मंडल की बसों को भी मंगाया जाएगा।

अनीता चमोला ने बताया कि, “यात्रियों के साथ बुकिंग करने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए विभाग की ओर से ऋषिकेश क्षेत्र में 68 ट्रैवल एजेंटों को अधिकृत किया गया है। इनके नाम का डिस्प्ले विभागीय स्तर पर किया जाएगा। इससे यात्री ठगी से बच सकेंगे। 15 अप्रैल से आज तक 861 उन गाड़ियों को ग्रीन कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जो कि यात्रा पर जाने के लिए तैयार हैं। इसमें बस, टैक्सी व मैक्स वाहन भी शामिल हैं।”