चंपावत का दिल दहलाने वाला हत्याकांड,गार्ड ने की दो लोगों की हत्या

0
1003

चंपावत। चंपावत जिले में लोहाघाट के खेतीहान में जिला सहकारी बैंक में तैनान गार्ड ने शुक्रवार सुबह दो बैककर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से बैंक गार्ड फरार बताए जा रहे हैं।

खेतीखान में शुक्रवार सुबह जिला सहकारी बैंक की शाखा में तैनात तल्ला मनार गार्ड दिनेश बोहरा ने चोमेल बल्सो निवासी कैशियर ललित बिष्ट(35) और चपरासी राजेश वर्मा निवासी तल्लीहाट की गोली मारकर हत्या कर दी। कैशियर का शव बैंक के अंदर से और दूसरे कर्मचारी का शव बैंक से 100 मीटर की दूरी पर मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना के बाद मृतकों के परिजन नाराज हैं। मारे गए ललित बिष्ट के भाई ने बैंक प्रबंधन पर अपराधी को बैंक में गार्ड बनाने का आरोप भी लगाया। बैंक में डबल मर्डर की सूचना मिलने पर थोड़ी देर बाद जिले के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल, एसडीएम पाटी निर्मला बिष्ट व विधायक पूरन फर्त्याल, एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल पहुंच गए। मौके पर पहुंचे लोहाघाट के विधायक पूरन फर्त्याल से उन्होंने बात की और फिर बताया कि फरार गार्ड की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि एसओजी की तीन टीम गठित कर दी गई हैं और दावा किया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।