पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सड़कों पर उतरे अभिभावक

0
726

ऋषिकेश, उत्तराखंड में पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। ऋषिकेश में महा रैली निकालकर अभिभावक संघ ने पब्लिक स्कूलों के खिलाफ बिगुल बजा दिया है ।बड़ी संख्या में अभिभावकों ने ऋषिकेश में रैली निकालकर पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद करी,  रैली के आयोजक रवि जैन के अनुसार लगातार कभी फीस, कभी ड्रेस और कभी किताबों के नाम पर अभिभावकों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसको अब राज्य में चलने नहीं दिया जाएगा और यह आंदोलन पूरे उत्तराखंड में शुरू किया जाएगा जिसकी शुरुआत ऋषिकेश से हो चुकी है।

उत्तराखण्ड अभिभावक संघर्ष महासंघ द्वारा नगर में महारैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, नगर पालिका ऋषिकेश से महारैली में शामिल सैकड़ों अभिभावकों ने निजी विद्यालयों के मनमाने रवैये के खिलाफ हुंकार भरी। इस दौरान महारैली का नेतृत्व कर रहे रवि जैन ने सरकार से मांग करी कि फीस संबंधित शासनादेश को लागू किया जाए व फीस एक्ट को जल्द लागू किया जाए।साथ ही राज्य में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू कराने पर शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। अभिभावकों ने सरकार को चेताया कि यदि शीघ्र उनकी मांगों को नही माना गया तो व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा।