‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ का प्रमोशन करने काशी पहुंचे सारिका और सरताज

0
1648
वाराणसी, टीवी सीरियल की युवा अभिनेत्री सारिका बहरोलिया और अभिनेता सरताज गिल ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ टीवी धारावाहिक के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे।
ऐंड टीवी पर 27 अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होने वाले धारावाहिक में अपने किरदार के बारे में दोनों ने पत्रकारों को बताया। अभिनेत्री ने बताया कि धारावाहिक एक हल्का-फुलका ड्रामा है, जिसमें उसने गुड़िया का रोल निभाया है। इसमें शो की नायिका गुड़िया के भोलेपन और जिंदादिली देसीपन, जीवन जीने के तरीके को दिखाया गया है। सारिका बहरोलिया ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं ।
उसके साथ टेलीविजन के जाने-माने ऐक्टर सरताज गिल मुद्दू का किरदार निभा रहे हैं। छोटे परदे पर अपने डेब्यू के बारे में सारिका ने बताया कि मेरे लिये टेलीविजन पर अपने सफर की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती । गुड़िया एक साधारण लड़की है लेकिन उसका नजरिया काफी अलग है। ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ एक चुलबुली लड़की की कहानी है, जो हर स्थिति में खुश होने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ लेती है। उसकी सोच औरों से काफी अलग और अनूठी है। वह इस बात की परवाह किये बिना अपनी बात रखती है कि लोग क्या सोचेंगे। जिस तरह से वह मुश्किल परिस्थितियों को आसान बना देती है, वह उसे औरों से अलग करता है।
अभिनेत्री ने भरोसा जताया कि उसका अभिनय दर्शकों का दिल जरूर जीतेगा। वाराणसी आने से जुड़े सवाल पर सारिका ने कहा कि मैं पहली बार वाराणसी आई हूं। इसे देश का एक सबसे पावन शहर माना जाता है। इस अद्भुत शहर में आकर मुझे वाकई में बहुत अच्छा लग रहा है। इस शहर के लोगों ने मुझे दिल से अपनाया और मेरा भव्य स्वागत किया। अभिनेता सरताज गिल ने बताया कि उनका किरदार मुद्दू गांव का रहने वाला एक साधारण युवक है, जो अपने पिता की दुकान में उनका हाथ बंटाता है। भले ही बाहर से वह सख्त नजर आता है, लेकिन अंदर से वह दिल का बहुत कोमल है। पहलवानी को लेकर उसके अंदर गजब का जुनून है, लेकिन घर में कुछ कारण की वजह से वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाया ।
वह अपनी पूरी जिंदगी एक ऐसी लड़की से शादी करने का सपना देखा है जो माधुरी दीक्षित की तरह सुंदर हो, लेकिन उसका सपना चूर-चूर हो जाता है जब उसकी शादी गुड़िया से हो जाती है। सरताज ने कहा कि टीवी के परदे पर मैंने जिस तरह के किरदार निभाये हैं, मुद्दू का किरदार कुछ चुनौतियां वाला है। इस शो को एस्सेल विजन प्रोडक्शंस ने निर्मित किया है।