गुल पनाग ने फार्मूला वन ट्रैक पर बनाया रिकाॅर्ड

0
797

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस गुल पनाग ने वो कारनामा कर दिखाया है जो आज तक किसी भारतीय महिला ने नहीं किया था। हिंदी सिने अभिनेत्री गुल पनाग अब फार्मूला वन रेस ड्राइवर बन गई हैं। डोर फिल्म से मशहूर हुई यह अभिनेत्री अब स्पेन के बर्सिलोना में फार्मूला ई रेसिंग कार चलाती नजर आईं। गुल पनाग ने एम4 इलेक्ट्रो को सर्किट द कालाफट, कैटालोनिया स्पेन में चलाया। एम4ई इलेक्ट्रो महिंद्रा की चौथी पीढ़ी की फॉर्मूला वन ई रेस कार है और इसने सीजन 4 में चैलेंज लिया।

रेस ट्रैक पर ड्राइविंग से पहले गुल ने सिमुलेटर पर ट्रेनिंग ली जिसमें उनकी मदद महिंद्रा रेसिंग फार्मूला ई टीम ड्राइवर फेलिक्स रोसेन्किवस्ट ने की। एम4 इलेक्ट्रो को चलाने के बाद गुल पनाग ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि मैं दुनिया के उन लोगों में शामिल हो गई हूं जिसे मोटरस्पोर्ट की दुनिया में यह काम करने का मौका मिला। गुल पनाग ने बताय कि एम4 इलेक्ट्रो एक शानदार कार है। मैं इसके इंजन से मिल रहे आउटपुट को देखकर आश्चर्यचकित थी, क्योंकि ईवी टेक्नोलॉजी मेरे लिए कोई नई चीज नहीं थी। मैं बहुत समय से ई2ओ प्लस चला रही हूं।”

आपको यह भी बता दें कि गुल पनाग महिंद्रा की ई2ओ की मालकिन भी हैं जिसमें 210 एएच लिथियम आयन मोटर लगा है जोकि दो पावर आउटपुट, 25 एचपी और 40 एचपी की शक्ति से संपन्न है।

शुरुआत बतौर मॉडल की:
गुल पनाग ने शुरुआत बतौर मॉडल से की थी। इसके बाद उन्होंने मिस फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया। उन्होंने साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का खिताब अपने नाम किया।

ये हिंदी फिल्‍में शामिल:
गुल पनाग ने हिंदी फिल्‍मों के अलावा पंजाबी फिल्‍मों में भी काम किया है। वहीं बॉलीवुड फिल्‍मों में धूप, मनोरमा, सिक्स फीट अंडर, हैलो और स्ट्रैट, टर्निंग 30, अब तक छप्पन जैसी फिल्में शामिल हैं।