गुलजार की फिल्म लिबास 29 साल बाद होगी रिलीज

0
908

मशहूर फिल्मकार और लेखक गुलजार के 83वें जन्मदिन के मौके पर जी स्टूडियो ने उनकी 29 साल पुरानी फिल्म ‘लिबास’ को रिलीज करने की घोषणा कर दी है, इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी मुख्य भूमिका में हैं।

ये फिल्म 1988 में बनी थी, लेकिन कुछ कारणों से कभी थिएटरों मे रिलीज नहीं हो सकी। फिल्म में स्व. राहुलदेव बर्मन का संगीत है, जबकि गीत खुद गुलजार ने लिखे हैं और फिल्म का संगीत खासा लोकप्रिय रहा है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी की प्रमुख भूमिकाओं के अलावा राज बब्बर, सुषमा सेठ, स्व. उत्पल दत्त, अनु कपूर और सविता बजाज की भी अहम भूमिकाएं हैं।

जाने माने फिल्म पत्रकार और ट्रेड विश्लेषक स्व. विकास मोहन ने इस फिल्म का निर्माण किया था। विकास मोहन के बेटे अमूल मोहन ने जी स्टूडियो का आभार व्यक्त किया है कि उनके पिता का सबसे बड़ा सपना अब साकार होने जा रहा है। जी स्टूडियो की ओर से कहा गया है कि फिल्म को इसी साल रिलीज किया जाएगा, लेकिन इसके लिए अभी कोई रिलीज डेट तय नहीं की गई है।