गली ब्वाय वाले सिद्धार्थ चतुर्वेदी को नई फिल्म

0
1211

मुंबई,  रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की प्रमुख जोड़ी वाली फिल्म गली ब्वाय में एमसी शेर के किरदार से प्रभावित करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ चतुर्वेदी को एक और नई फिल्म मिली है, जो गली ब्वाय का निर्माण करने वाली कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट में बनेगी। इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयावार करेंगे, जिन्होंने दिवंगत श्रीदेवी की अंतिम फिल्म रही मॉम का निर्देशन किया था।

एक्सेल एंटरटेनमेंट के सूत्रों के अनुसार, ये एक एक्शन पैक फिल्म है, जिसमें मनोरंजन के तमाम मसाले है। फिल्म में सिद्धार्थ के साथ हीरोइन के चयन की प्रक्रिया जारी है। ये फिल्म अगस्त के अंत तक शुरु होगी और इसकी शूटिंग मुंबई के अलावा दिल्ली, हैदराबाद और बैंकाक में होगी।

गली ब्वाय के बाद चर्चा थी कि गली ब्वाय में एमसी शेर के किरदार को लेकर जोया अख्तर नई फिल्म शुरु करना चाहती हैं, लेकिन बाद में इस योजना को रद्द कर दिया गया। एक्सल के साथ सिद्धार्थ तीन फिल्मों के कांट्रेक्ट में हैं। उन्होंने इस कंपनी के साथ पहली बार वेब सीरिज इन साइड एज में काम किया था। इस सीरिज में उनके काम से प्रभावित होकर गली ब्वाय में उनको एमसी शेर के किरदार में कास्ट किया गया और पब्लिक को उनका ये किरदार काफी पसंद आया।