आन लाइन लीक हुई गली ब्वाय

0
542

मुंबई,  केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में फिल्मों की होने वाली पाइरेसी की रोकथाम के लिए इंडियन सिनेमाटोग्राफी एक्ट में संशोधन करते हुए इसे काफी कड़ा कर दिया है। पाइरेसी की गंभीर समस्या से जूझने वाली सिनेमा की दुनिया को उम्मीद है कि इस कानून के कड़े होने से राहत मिलेगी, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

सिनेमाघरों में पंहुची जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वाय रिलीज के एक दिन के अंदर ही इंटरनेट पर आन लाइन लीक हो गई। पहले दिन सिनेमाघरों में 18 करोड़ के आसपास का कारोबार करने वाली इस फिल्म के आनलाइन लीक हो जाने के काफी नुकसान हो सकता है। फिल्म का निर्माण करने वाली एक्सेल एंटरटेनमेंट की ओर से लीक होने की शिकायत साइबर पुलिस को कर दी गई है। कहा जा रहा है कि साउथ इंडिया में कई ऐसी वेबसाइटस हैं, जो रिलीज के पहले ही दिन फिल्मों को आनलाइन लीक करने का काम कर रही हैं।

इन पर रोक लगाने के लिए सरकारी स्तर पर बड़ी कार्रवाई करने का भरोसा फिल्म इंडस्ट्री को दिया गया है।