‘मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग’

0
960

भारतीय सम्राट सुभाष सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुचरण सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु से संबधित मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट को सर्वाजनिक करने तथा आजादी से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग की है।

पत्र में चौहान ने कहा कि देश में सम्पर्ण शिक्षा नीति को लागू किया जाए जिससे सभी युवाओं को नौकरियों में समान अवसर प्राप्त हो सकें। देश में किसानों की हालत को सुदृढ़ करने के लिए उत्पादित फसलों का लाभकारी मूल्य व गरीब व सीमांत किसानों को किराaए पर कृषि यंत्र दिलाने की मांग की।
अर्द्धसैनिक बलों व कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए पेंशन योजना को लागू किए जाने की मांग की। उन्होंने सांसदों व विधायकों के मनमाने तरीके से वेतन भत्तों में वृद्धि करने पर भी रोक लगाने की मांग की।