मौसम ने बदली करवट, तेज़ बारिश के साथ पड़े ओले

    0
    1885

    ऋषिकेश, देहरादून सहित गढ़वाल के अधिकांश हिस्से में आज शाम मौसम खराब रहा।कही तेज़, कही माद्यम बारिश रहीं। तेज़ बारिश और ओलो ने थमी तीर्थ नगरी रफ़्तार, मई के अंत में बारिश भी अपना अलग ही रंग  दिखा गई है। ऋषिकेश-देहरादून सहित गढ़वाल अधिकांश हिस्से में लगातार  मौसम सुहावना हो गया है।

    जंगलों में लगी आग से भी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, ऋषिकेश में बारिश और ओलों ने टेंपरेचर को एकदम नीचे पहुंचा दिया है, साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों पर कही तेज़, कही माद्यम बारिश हो रही है। आज दोपहर अचानक ही मौसम ने करवट बदली और तेज़ बारिश के साथ ओले पड़ने शुरू हो गए। तीर्थ नगरी ओलो से सफ़ेद चादर ओढ़ ली, इस बारिश से गर्मी  से राहत मिलने कि उम्मीद है।

    गौरतलब है कि ऋषिकेश का टेंपरेचर 40 डिग्री से पार पहुंच गया था जिसमें यह बारिश और ओले राहत बनकर बरसे हैं। आसपास के पहाड़ों पर लगी आग भी इस बारिश से बुझ गई है जिसके चलते वातावरण में धूल और धुंध छठ गई है आज गर्मी से बड़ी राहत मिली है।