देहरादून, अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव के आसार है। मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी किया है। मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं विशेषकर पर्वती क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फ पड़ने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 35 सौ मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है। साथ ही अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं विशेषकर पर्वती क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने के आसार है। जिसके मद्देनजर चेतावनी जारी की गई है। तीर्थ यात्रियों के लिए सभी यात्रा मार्ग खुले हुए हैं। बुधवार सुबह सोनप्रयाग से 216 यात्री केदारनाथ के दर्शन के लिए गए, जिनमें से 112 तीर्थयात्री दर्शन करके वापस लौट चुके हैं। चारधाम यात्रा सुचारू है।