उत्तराखंड के पांच जिलों में ओलावृष्टि के आसार, अलर्ट जारी

0
611

देहरादून। प्रदेश में शुक्रवार शाम से अगले 36 घंटों के दौरान ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने बारिश और ओले गिरने की संभावना के मद्देनजर चेतावनी जारी की है। राजधानी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हैं।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार अगले 36 घंटों में प्रदेश में विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जिले में ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को दोपहर से अगले 48 घंटे में ओलावृष्टि और तूफान चलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि हो सकती, जिसकी गति 80 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है। देहरादून आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर बाद बादल छाए होने के चलते गर्मी से राहत मिली है, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि हुई तो खेती किसानी को नुकसान होगा।