सीआइडी अफसर की पत्नी को लात मारने का मामला

0
853
नैनीताल रोड पर हाइप्रोफाइल मॉल में स्थित जिम में महिला और युवती से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद नया मोड आ गया है, युवती को लात मारने वाला युवक शहर के बड़े व्यवसायी का बेटा बताया जा रहा है। जिस महिला के साथ मारपीट और अभद्रता की गई, वह किसी सीआइडी अफसर की पत्नी और उसकी सहेली बताई जा रही है। पुलिस  ने कत्था फैक्ट्री के मालिक के आरोपी बेटे बसंत वशिष्ठ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिम में शहर के अधिकारी और बड़े व्यवसायी ही जिम करने जाते है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले सीआइडी अफसर की पत्नी और उसकी सहेली भी जिम में रोजाना की तरह व्यायाम करने गए थे। इस दौरान उनके साथ वहां मौजूद युवक ने मारपीट कर दी। वीडियों में नजर आ रहा युवक रामपुर रोड स्थित किसी फैक्ट्री के मालिक का पुत्र बताया जा रहा है। वह पहले एक युवती पर हमला करता है। उसे बचाने पहुंची सीआइडी अफसर की पत्नी पर उसने लात मारी है। वह इतने पर ही नहीं रुका। जैसे ही महिला बाहर निकली, वह लोहे की रॉड लेकर उसने पीछे भागता हुआ दिख रहा है। रास्ते में एक और महिला के बाल खींचते हुए भी नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार मामला पुलिस के पास पहुचा, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई।
सीआइडी अफसर ने काठगोदाम पुलिस से सहायता भी मागी। पीड़ि‍ता की तरफ से रिपोर्ट थाने में दी गई, लेकिन बेटे की तरफ से उसके पिता ने सीआइडी अफसर से माफी मागकर बेटे की मानसिक स्थिति का हवाला देकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज नही की गई। जानकारी के अनुसार घटना के दिन पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन मॉल मे जिम मे जाने के बजाय नीचे से ही वापस लौट गई।
इस संबंध में हल्द्वानी के एसपी सिटी यशवंत सिंह चौहान का कहना है कि मेरे संज्ञान मे मामला मामला आज ही आया है। वीडियो वायरल हुआ है। उसकी जांच कराई  गई। पुलिस  ने कत्था फैक्ट्री के मालिक के आरोपी बेटे बसंत वशिष्ठ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।