इस सप्ताह बाक्स आफिस पर आधा दर्जन नई फिल्में

0
707

इस शुक्रवार को एक बार फिर से नई फिल्मों का मेला लगने जा रहा है। बाक्स आफिस पर इस सप्ताह आधा दर्जन नई बालीवुड की फिल्मो की भिड़ंत होने जा रही है। इन फिल्मों में तीन बड़ी फिल्में हैं, जिनमें यशराज की फिल्म ‘कैदी बैंड’ और वायकाम 18 की फिल्म ‘द जैंटलमैन’ के अलावा विवादों में फंसी रही फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ हैं। अन्य रिलीज होने वाली तीन फिल्मों में अमोल गुप्ते की ‘स्निफ’ के साथ साथ ‘तो फिर आओ ना’ और ‘मुस्कराहटें’ फिल्मों के नाम शामिल हैं।

यशराज की फिल्म कैदी बैंड में कपूर परिवार से जुड़े आदर जैन को लांच किया जा रहा है। उनकी हीरोइन के तौर पर दिल्ली का चेहरा अनन्या सिंह को लांच किया जा रहा है। हबीब फैसल इस फिल्म के निर्देशक हैं, जो अतीत में यशराज के लिए औरंगजेब और इश्कजादे जैसी फिल्में बना चुके हैं।

‘द जेंटलमैन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैक्लीन फर्नांडिज की जोड़ी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में डबल रोल कर रहे हैं और सुनील शेट्टी काफी अरसे बाद परदे पर वापसी कर रहे हैं। ‘बंदूकबाज’ का निर्देशन कुशान नंदी ने किया है। बंगाली हीरोइन बिदिता बाग की ये पहली हिंदी फिल्म है और उनकी जोड़ी नवाजुद्दीन के साथ है। फिल्म काफी वक्त तक सेंसर के साथ विवादों में फंसी रही। ‘तारे जमीं पे’ के अलावा ‘स्टेनली का डिब्बा’ और ‘हवाहवाई’ फिल्मों के बाद बतौर निर्देशक अमोल गुप्ते की फिल्म ‘स्निफ’ एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जिसको सूंघने की अपार कुदरती शक्ति मिली हुई है और इसके बूते पर वो बड़े अपराधिक मामलों को हल करने में मददगार साबित होता है। इन आधा दर्जन फिल्मों में ‘ए जैंटलमैन’, ‘कैदी बैंड’ और ‘बंदूकबाज’ के बीच की मुख्य मुकाबला होने जा रहा है।