देहरादून हाफ मैराथन: जम कर दौड़ा दून!!!!

0
2057

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स प्रमोशनल बोर्ड की ओर से आयोजित देहरादून हाफ मैराथन के दूसरे भाग में न सिर्फ प्रदेश के बल्कि देश-विदेश के एथलीटों ने पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया। सड़क सुरक्षा व महिला सुरक्षा की थीम पर आयोजित हुई मैराथन के 21 किमी ओपन पुरुष वर्ग मे रायपुर देहरादून के सुरेश कुमार और महिला वर्ग के लखनऊ की मोनिका चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया ।

  • 7 किमी वर्ग पुरुष वर्ग के परिणाम
  • मसूरी के पंकज,
  • महिला वर्ग में काशीपुर की नेहा
  • जूनियर बालिका वर्ग में मुजफ्फरनगर की नेहा सहेनी और
  • जूनियर बालक वर्ग में के0वी नं 1 के अकुंश शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया

marathon

रविवार की सुबह पुलिस लाइन्स रेसकोर्स से पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। 21 किमी में दौड़ पुलिस लाइन्स से शुरू होकर रेस कोर्स, इसी रोड,सर्वे चौक, राजपुर रोड,कैनाल रोड किसन नगर होते हुए वापस पुलिस लाइन्स में खत्म हुई। वही, 7 किमी दौड़ पुलिस लाइन्स से रेस कोर्स, इसी रोड, सर्वे चौक से वापस पुलिस लाइन्स में सम्पन्न हुई।

समापन पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुरष्कार वितरित किये। साथ ही अपने समबोधन में कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आयोजित मैराथन की थीम की में भूरी-भूरी प्रंशसा करता हुं, जो कि सडंक सुरक्षा व महिला सुरक्षा पर है। मेरी प्राथमिकता में बेटी बचाओं, बेटी पढाओं पर आधारित है।

मैराथन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
हाफ मैराथन के समापन समाहारो वॉइस आफ इडिया फ्रेम नेहा खरीयाल, ने अपने सुरली आवाज का जादू बिखरा, उन्होने बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुती देकर समा बाधा, इडियन आईडल फ्रेम कपिल थापा औऱ वुमनिया बैण्ड ने देश भक्ति और गढ़वाली गीतों की प्रस्तुती देकर सभी को जमूने पर मजबूर कर दिया।

अपने संबोधन में अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था व उत्तराखण्ड स्पोस्टस बोर्ड के सचिव ने बताया कि पिछले साल उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा हाफ मैराथन के सफल आयोजन के फलस्वरुप इसे हर साल आयोजन करने का फैसला लिया गया। पिछले साल हाफ मैराथन का थीम फाईट अगेन्स्ट ड्रग्स एंड फाईट अगेन्स्ट करप्शन थीम पर आयोजित की गयी थी। इस साल हाफ मैराथन की थीम रोड सेफ्टी और वुमेन सेफ्टी पर आयोजित की गयी। इस साल 26 राज्य वे 11 विदेशी वे मुंबई से कौथिग ग्रुप द्वारा भाग लिया गया।

5f2fdfa4-39f8-4698-b483-7e315c13e2fc

45 प्लस 7 किमी पुरुष वर्ग का परिणाम रोका

मैराथन की सात किमी पुरुष वेटेरन वर्ग में नतीजों को लेकर आपत्तियां आने के बाद रिजल्ट  रोक दिए गए। एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने परिणाम को लेकर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि जो विजेता घोषित हुए है वे लोग बच्चों के साथ दौड़ गए थे। आपत्ति के बाद परिणाम फिलहाल रोक दिया गया है। तमाम पहलुओं पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

7 किमी में पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, संजय गुंज्याल आईजी पी एण्ड एम, डी सेंथिल पाडियान सचिव परिवहन,जेएस मरतोलिया आईजी पीएचक्यू, अनंत राम चौहान,सेंथिल आबुदाई पुलिस अधीक्षक विजिंलेन्स व केदारनाथ विधायक मनोज रावत द्वारा भी 7 किमी की दौड पूरी की गयी।

इथोपिया और केन्या की सिसीरिया ने 21 km में दूसरा स्थान्न लेकर दो विदेशी धावको ने मैराथन मे मैडल अपने नाम किये। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, आईजी संजय गुंज्याल, आईजी जेएस मरतोलिया, आईजी संचार अमित सिन्हा,डीआईजी गढवाल रेन्ज पुष्पक ज्योति, केवल खुराना एआईजी ट्रैफ्रिक, डब्लूआईटी की डायरेक्टर डॉ. अंलकनन्दा अशोक,एसएसपी निवेदिता कुकरेती,केजेएस कलसी, अनूप बिष्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं,मनीषा नेगी मीडिया प्रभारी आदि मौजूद थे।