पुराने हैंड ग्रेनेड को बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

0
719

कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायपुर को सूचना मिली कि एमडीडीए कॉलोनी लीची बाग के पास कच्चे रास्ते में बम जैसी कोई संदिग्ध चीज पड़ी है।

सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। मौके से एक पुराना हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ, जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा सेंड बैग में रख कर अपने साथ डिफ्यूज करने के लिये फायरिंग रेंज में ले जाया गया।

प्रथमदृष्टया किसी अज्ञात कबाड़ी द्वारा आर्मी फायरिंग रेंज से अपने कबाड़ के सामान में उक्त हैंड ग्रेनेड को रख कर लाया गया प्रतीत होता है, जो संभवत: यहां गिर गया होगा। हैंड ग्रेनेड किन परिस्थितियों में उक्त स्थान पर आया, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।