पिथौरागढ़: थल तहसील, में हस्तशिल्प कला का प्रशिक्षण शिविर जारी

0
951

थल तहसील, के उतरा पथ सेवा संस्थान में विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व पुरुषों का हस्तशिल्प कला का प्रशिक्षण शिविर जारी है। प्रशिक्षण के तहत रिंगाल व बांस से विभिन्न दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के गुर सिखाए गए।

मास्टर ट्रेनर राजेश लाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को रिंगाल व बांस से पैन स्टैंड, फूल बास्केट, पूजा टोकरी, लैंप सैट, झूमर आदि दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुएं बनाने की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। संस्थान के इस प्रयास से खासकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।

महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाकर स्वयं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बाजार में बेचकर अपनी आजीविका चलाई जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड पुनीत नागर, संस्थान के पंकज कार्की, निर्मल पंत, राधा खनका आदि मौजूद थे।