हैंडलूम एक्सपो में 14 राज्यों का उत्पाद शहरवासियों के लिए बना आकर्षण

0
712
देहरादून,  उत्तराखंड सहित 14 राज्यों के हथकरघा सहित विभिन्न उत्पादों से सज्जे दून एक्सपो मेला शहरवासियों के लिए ​खास रहा। छुटृी के दिन मेले में स्थानीय के साथ मसूरी घुमने आए पर्यटकों की भीड़ एक्सपों के व्यवसान बना। मेले में प्रसिद्ध व्यंजनों के साथ ही मौसमी स्टालों पर खासी चहल पहल दिखने को मिली।   बनारसी साड़ी से लेकर राजस्थान व्यंजन सहित अन्य स्टालों पर शहरवासियों की उत्सुकता से खासी चहल पहल रही।
मेले में विनय कुमार सहायक निर्देश बुनकर सेवा केंद्र चमोली और मेला अधिकारी के.सी चमोली ने हैंडलूम स्टालों का निरक्षण किया गया। इस दौरान विनय कुमार द्वारा हैंडलूम मार्का एवं हैंडलूम प्रोडक्शन को व्यवस्थित देखकर प्रसन्नता चाहिर की। इस मौके पर कुंवर सिंह बिष्ट और कहकश नूरी उपस्थित रहे।आज उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक व् जागर सम्राट पदम् विभूषण से सम्मानित डा. प्रीतम सिहं भरतवाण ने भी एक्सपो में भृमण कर खरीदारी भी की और एक्सपो उत्पादों की काफी तारीफ की।
सायंकाल में एक्सपो में उत्तराखंडी संस्कृति से जुड़े कलाकारों ने भी अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिनमे नवज्योति संस्कृति एवं समाजिक देहरादून संस्था के प्रदीप असवाल,रेनू बाला के कुमाउनी गीत तेरी रंगेली पिछोड़ी कमो,हाय कखडी छिल म, लूण पिसे सिल माँ,धन मेरु पहाड़ और तांदी जौनसारी लोकगीतों का लोगो ने खूब आनंद उठाया।
एक्सपों में 14 राज्य कर रहे प्रतिभाग  
उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों से इस एक्सपो में 14 राज्यों से प्रतिभाग किया जा रहा है। उत्तराखंड के साथ साथ हिमांचल,जम्बू कश्मीर लददाक,नई दिल्ली, पंजाब, ओडिसा, उत्तर प्रदेश,बिहार,पश्चिम बंगाल,राजस्थान,हरियाणा,कर्नाटक,एवं तमिलनाडु राज्यों द्वारा प्रत्तिभाग किया जा रहा है।
एक्सपो में जयपुर की रजाइयां,चादर,जम्बू की पश्मीना शाल,पश्चिम बंगाल की जमदानी बालचौरी साड़ियां,उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ियां,कर्नाटक की चिंतामणि एवं कांजीवरम साड़ियां,ओडिसा की एक्कत,संबलपुरी बोकाई साड़ियां,बिहार की टसर साड़ियां,हिमांचल के कुल्लू शाल एवं हिमांचली टोपी,पंजाब के फुलकारी उत्त्पाद,भंगालपुरी ड्रेस मटीरियल एवं तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क साड़ियां उपलब्ध है।
उत्तराखंड खादी बोर्ड द्वारा बुनकरों और कटकरों को भी विपणन की सुविधा उपलभ्ध करने के लिए एक्सपो में 50 स्टाल उपलभ्ध कराये हे तथा नाबार्ट द्वारा वित्त पोषित बुनकरों को विपणन हेतु 10 स्टाल उपलभ्ध कराये गए है वही राज्य के सूक्ष्म उद्यमियों के प्रोत्साहन हेतु भी एक्सपो में सुविधा उपलभ्ध कराई गयी है।
हथकरघा मंडप 
हथकघा मंडप के अंतर्गत विभन्न प्रांतो के विशिष्ट हथकरघा उत्पादों को प्रदर्शन हेतु रखा गया है। इस मंडप में हथकरघा कारीगरों के उच्च स्तरीय कौशल एवं हथकरघा उत्पादों की विशिष्टता देखने को मिलती है। एक ही स्थान पर पुरे देश के विशिष्ट हथकरघा उत्पादों को एक साथ देखा जा रहा है। जिसका संचालन बुनकर सेवा केंद्र चमोली द्वारा किया जा रहा है।
हिमाद्रि मण्डप 
उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद द्वारा राज्य के विशिष्ट उत्पादों को हिमाद्रि ब्रांड नेम के अंतर्गत प्रोत्साहित किया जा रहा है। नेशनल हेंडलूम एक्सपो मे हिमाद्रि मंडप में हथकरघा उत्पादों के साथ साथ हस्तशिल्प उत्पादों का भी विपणन किया जा रहा है।