हमने जो खिलाड़ी चुने हैं मैं उनसे काफी खुश हूं :  विराट कोहली 

0
664
नई दिल्ली,  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने गुरुवार को हुई  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में नए खिलाड़ियों को अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदने में सफल रही है। टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमने जो खिलाड़ी चुने हैं मैं उनसे खुश हूं।
विराट कोहली ने नए खिलाड़ियों के टीम से जुड़ेन को लेकर खुसी जाहिर की और कहा कि हमने जो खिलाड़ी चुने हैं मैं उनसे काफी खुश हूं और उनके साथ काम करने तो तैयार हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमने टीम के ढांचे और संतुलन पर काफी चर्चा की और यह अच्छी टीम लग रही है। मेरा मानना है कि यह काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि लीग में खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।
टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन के अनुसार, नीलामी में जाने की हमारी रणनीति इतनी थी कि हम अपने संयोजन के हिसाब से खिलाड़ियों को देखें और अपनी टीम को रिटेन करने में सफल रहें। हम ऐसी टीम चाहते थे जिसमें संतुलन हो और वह किसी भी स्थिति में अपने आप को ढाल ले, चाहे घर हो या बाहर।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)
स्कवॉयड – विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, गुरकीरत सिंह, देवदत्त पडिक्कल, शिवम दुबे, पवन नेगी, मोईन अली, वॉशिंगटन सुंदर, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन, इसुरु उदाना, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे और शाहबाज अहमद।