मंत्री हरक सिंह ने लगायी अधिकारियों को फटकार

0
909

कोटद्वार / पौड़ी। विगत दिवस काशीरामपुर तल्ला में हुए जनता दरबार में 2017 में 49.49 लाख की लागत से बने ओवर हैड टैंक के लीकेज और पानी की किल्लत की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री डा.हरक सिंह रावत ने रविवार सुबह औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर मंत्री ने पेयजल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 20 दिन में टंकी दुरूस्त कर जल संस्थान को सुपुर्द करने के आदेश दिए।
शिशु मंदिर काशीरामपुर में आयोजित जनता दरबार में ग्रामीणों ने काशीरामपुर तल्ला में बने ओवर हैड टैंक निर्माण में अनियमितताएं बरतने और टैंक लीकेज की शिकायत की। रविवार सुबह कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक डा. हरक सिंह रावत ने काशीरामपुर तल्ला पहुंचकर ओवर हैड टैंक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डा. रावत ने टैंक में पानी भरने के निर्देश दिए, टैंक में पानी भरने के उपरांत टैंक में पानी का रिसाव पाया गया। डा. रावत ने मौके पर पहुंचे पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को 20 दिन के भीतर टैंक को दुरूस्त कर जल संस्थान को सुपुर्द करने के निर्देश दिए। मंत्री ने फोन पर पेयजल सचिव से बात कर अविलंब बजट आवंटित करने को कहा, जिस पर सचिव द्वारा एक सप्ताह के भीतर 70 लाख की स्वीकृति प्रदान करने का भरोसा दिलाया। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आने वाले दिनों में चैकस रहने को कहा। इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला, अवर अभियंता एके चौधरी , अवर अभियंता पेयजल निगम त्यागी आदि मौजूद रहे।