आखिरकार हरक सिंह रावत को मिली कांग्रेस में ऐंट्री, बहु संग थामा पार्टी का हाथ

0
359
हरक

आखिरकार हरक सिंह रावत को कांग्रेस के हाथ का सहारा मिल ही गया। शुक्रवार को रावत ने अपनी बहु अनुकृति गुसांई के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि लैंसडाउन विधानसभा से कांग्रेस उनकी पुत्रवूध अनुकृति गुसाईं रावत को टिकट दे रही है। अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडाउन से टिकट दिलाने के लिए हरक सिंह रावत ने बीजेपी को बागवती तेवर दिखाए थे और बीजेपी ने उससे पहले ही हरक को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस अनुकृति गुसाईं रावत को स्टार प्रचार से तौर पर इस्तेमाल करेंगी। हालांकि ये भी कहा जा रहा था कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह दोबार से बीजेपी से शामिल हो सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।आखिर में हरक सिंह रावत ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।