हरिद्वार से ही लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव : हरक सिंह रावत

0
1084
हरक सिंह

हरिद्वार के मातृ सदन आश्रम में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हरक सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

यह बात हरक सिंह ने मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के समय एमएलए सीट ना लड़ने की घोषणा की थी और अब 2024 में लोकसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी को हरिद्वार से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। हरिद्वार के अलावा उत्तराखंड की दूसरी किसी सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी हाईकमान को केवल हरिद्वार से चुनाव लड़ने की बात कही है, दूसरी किसी सीट से अगर पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाती है तो वह पार्टी से हाथ जोड़ लेंगे।

इसी कार्यक्रम में मौजूद हरिद्वार लोकसभा सीट के स्वाभाविक दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत मुस्कुराते हुए बोले कि हर किसी को दावेदारी करने का हक है। पूर्व मुख्यमंत्री ने हरक के हरिद्वार से चुनाव लड़ने के मन पर कहा कि बहुतों के मन बनते हैं, किसी के मन पर कोई टिप्पणी नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की सीट उनकी कोई जागीर नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला या टिकट देने का फैसला पार्टी स्तर पर किया जाता है, जो पार्टी तय करेगी उससे अलग सोचना उनके लिए संभव नहीं है।