हरबर्टपुर में ”प्याऊ से दूर प्याऊ का पानी”

0
1599
no water dispenser in harbatpur

विकासनगर। हरबर्टपुर कस्बे में प्याऊ व सुलभ शौचालय नहीं होने से यहां आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चार राज्यों का संगम स्थल होने के चलते कस्बे में हर रोज हजारों यात्री आते हैं। नगर पालिका की निष्क्रियता का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि दो वर्ष पूर्व पालिका प्रशासन ने नगर में दो मोबाइल शौचालय रखे थे, जिन्हें सार्वजनिक समारोह के दौरान किराए पर उपलब्ध कराया जाता है।

पछवादून के केंद्र स्थल व चार राज्यों के मिलन स्थल हरबर्टपुर कस्बे में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। कस्बे से हर रोज उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ के लिए वाहनों का आवागमन होता है, जबकि जम्मू कश्मर जाने वाले यात्री भी इसी कस्बे से होकर गुजरते हैं। जिसके यहां हर रोज सैकड़ों वाहनों में हजारों यात्रियों की आवाजाही होती है, इसके साथ ही सहारनपुर, सेलाकुई, पांवटा औद्योगिक क्षेत्रों को जाने वाले भारी वाहन भी इसी कस्बे से गुजरते हैं। पछवादून का केंद्र स्थल होने के चलते अधिकांश वाहन यहां पर आधा से एक घंटे तक रुके रहते हैं। ऐसे में कस्बे में प्याऊ व सुलभ शौचालय नहीं होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। मानवाधिकार एवं आरटीआइ कार्यकर्ता एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि यात्रियों का मुख्य पड़ाव होने के चलते कस्बे में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से यात्रियों को परेशानी होने के साथ ही प्रदेश की छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होंने स्थानीय निकाय प्रशासन से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कस्बे में प्याऊ लगाने के साथ ही सुलभ शौचालय बनाने की मांग की है। उधर, नगर पंचायत अध्यक्ष वीना शर्मा ने बताया कि निकाय क्षेत्र में दो मोबाइल शौचालय खरीदे गए हैं, जिन्हें सार्वजनिक समारोह के दौरान उपयोग में लाया जाता है। इसके साथ ही प्याऊ लगाने के लिए जगह चिह्नीत की जा रही हैं।