धारचूला झूला पुल बुधवार से तीन दिन के लिए खुलेगा

0
1221
धारचूला
भारत-नेपाल को जोड़ने वाला अंतरराष्ट्रीय धारचूला झूला पुल बुधवार से तीन दिन के लिए खुल जाएगा। यह फैसला भारत से पेंशन लेने वाले नेपाल के पेंशनर्स के हित में लिया गया है। यह जानकारी उप जिलाधिकारी धारचूला एके शुक्ला ने मंगलवार को  दी।
एसडीएम एके शुक्ला ने कहा है कि नेपाल के दार्चुला जिले के 120 नेपाली पेंशनर्स भारत के धारचूला और जौलजीबी स्टेट बैंक से पेंशन लेते हैं। सभी पेंशनर्स भारतीय सेना के सेवानिवृत्त्त जवान हैं। पिछले दिनों नेपाल सरकार ने भारत सरकार से पेंशनर्स के लिए पुल खोलने का अनुरोध किया था। इस अनुरोध पर भारत सरकार की अनुमति मिल गई है। इसके बाद नेपाल के दार्चुला और भारत के धारचूला तहसील प्रशासन के बीच वार्ता में बुधवार से शुक्रवार तक तीन दिन के लिए धारचूला और जौलजीबी पुल खोलने का निर्णय लिया गया है।
शुक्ला ने बताया कि पुल सुबह नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक खुलेगा। इस दौरान धारचूला और जौलजीबी पुल से नेपाली पेंशनर्स भारत आकर पेंशन ले सकेंगे। उन्होंने साफ किया है पुल मात्र पेंशनर्स के लिए खोले जा रहे हैं।