एक बार फिर हरदा ने चाय बनाकर भाजपा सरकार को घेरा 

0
589
हरीश रावत
हल्द्वानी,  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों कुमाऊं भ्रमण के दौरान हल्द्वानी पहुंचे और इस  चाय की दुकान पर खुद चाय बनाते हुए नजर आए। इस चाय का मकसद हरीश रावत को कुछ और ही बयां करना था, भले ही हंसी-हंसी में ही सही लेकिन हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर हमला किया।
चाय बनाने के पीछे उनका उद्देश्य देश मे बढ़ती बेरोजगारी की तरफ था, वो चाय बनाने के जरिये अपना सांकेतिक गुस्से का इजहार करते हुए नजर आये, जिसे देखने वालों की भीड़ जुट गई। इससे पहले पिथौरागढ़ उपचुनाव से पहले प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चाय बनाते हुए नजर आ चुके हैं।
हरीश रावत के गैरसैंण में अपने 4 दिसम्बर को उपवास पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश रावत मोटे-तगड़े हो गए हैं, इसलिये वो डाइटिंग करने गैरसैंण जा रहे हैं। हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के बयान पर धन्यवाद देते हुए कहा कि वह उनकी राय को मानते हुए गैरसैंण में शीतकालीन सत्र ना कराने को लेकर 4 दिसम्बर को गैरसैंण में एक दिन का उपवास करेंगे, जिसके बाद वे गन्ना किसानों की अनदेखी करने और उनके बकाया भुगतान नहीं करने को लेकर 5 दिसम्बर को देहरादून में विधानसभा के सामने उपवास करेंगे। मोटापा कम नही होने पर वो आगे चलकर अल्मोड़ा में आवासीय विश्विद्यालय समाप्त करने और हल्द्वानी आईएसबीटी और अंतर्राष्ट्रीय जू के निर्माण को बंद कराने को लेकर भी उपवास करेंगे।