हरिद्वार : कुट्टू का आटा खाने से 16 लोगों की बिगड़ी तबीयत

0
445
हरिद्वार

हरिद्वार के हरिपुर कलां में नवरात्रि पर उपवास के दौरान कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने 16 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। सभी लोग हरिपुर कलां के पास भागीरथी अस्पताल में भर्ती हैं। सभी लोगों ने गुरुवार को नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू के आटे का सेवन किया था। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।

अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सुबह 10 बजे तक लगभग 16 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। सभी ने कुट्टू का आटा खाया था। उन्होंने बताया कि अभी भी लगातार मरीज अस्पताल आ रहे हैं।

फूड इंस्पेक्टर कपिल देव का कहना है कि उनके संज्ञान में यह शिकायत आई है कि कुछ लोगों की कुट्टू का आटा खाने से तबीयत बिगड़ी है। उन्होंने बताया कि जहां से इन लोगों ने कुट्टू का आटा लिया है उन दुकानों से सैंपल लेकर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।