हरिद्वार कुंभ 2021: 18 ट्रेनें 10 जनवरी से चलेंगी

0
736
ट्रेनें
file
कोरोना के कारण बंद चल रही जनता एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें 10 जनवरी से चलने लगेंगी। रेलवे बोर्ड के आदेश जारी होते ही मंडल रेल प्रशासन हरिद्वार कुंभ मेला के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी में जुट गया है।
रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (सीएचजी) राजेश कुमार ने इस संबंध में 31 दिसम्बर को पत्र जारी किया है। इसमें 10 जनवरी से बंद पड़ीं 18 ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति दी गई है। देहरादून और हरिद्वार तक जाने वाली आठ ट्रेनों को योग नगरी न्यू ऋषिकेश तक चलाने का आदेश दिया गया है। 10 जनवरी से 30 अप्रैल तक हरिद्वार और न्यू ऋषिकेश स्टेशन को कुंभ मेला स्टेशन घोषित किया गया है। दोनों स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को मेला स्टेशन वाली सुविधाएं मिलनी शुरू हो गईं हैं।
10 जनवरी से चलने वाली ट्रेनों की सूची
  • हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 12369-70
  • देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 12317-18
  • हरिद्वार-श्रीगंगा नगर एक्सप्रेस 14711-12
  • देहरदून हावड़ा दून एक्सप्रेस 3009-10
  • बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस 19019-20
  • कुचीबेली-देहरादून एक्सप्रेस 22659-60
  • पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 18477-78
  • ओखा-देहरादून एक्सप्रेस 19565-66
  • अहमदबाद-देहरादून एक्सप्रेस 19032-32
  • वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस 14265-66
  • देहरादून -अमृतसर एक्सप्रेस 14631-32
  • हरिद्वार-प्रयाग एक्सप्रेस 14229-30
  • हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4605-06
  • प्रयाग-देहरादून लिंक एक्सप्रेस 14113-14
  • काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 14119-20
  • हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 12053-54
  • लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस 12171-72
  • बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 14717-18
न्यू ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेनों की सूची
दून एक्सप्रेस देहरादून के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से चलेगी (3009-10)। कुचीबेली एक्सप्रेस 22659-60 देहरादून के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से चलेगी। उत्कल एक्सप्रेस 18477-78 हरिद्वार, अहमदाबाद एक्सप्रेस 1903-32 हरिद्वार के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से चलेगी।  प्रयाग एक्सप्रेस 14229-30, ऊधमपुर एक्सप्रेस 19609-10 जम्मूतवी एक्सप्रेस 14605-06 हरिद्वार के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से चलेगी।
देहरादून से चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस
कुंभ एक्सप्रेस 12369-70 हरिद्वार के बजाय देहरादून से चलेगी।
प्रवर मंडल परिचालन प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने 10 जनवरी से कुंभ मेला के लिए बंद पड़ी नियमित ट्रेनों को चलाने का आदेश जारी किया है। आठ ट्रेनों को योगनगरी न्यू ऋषिकेश से चलाया जाएगा।