हरिद्वार : भड़काऊ भाषण को लेकर जितेंद्र त्यागी के खिलाफ केस दर्ज

0
609
भड़काऊ

धर्मनगरी हरिद्वार के वेद निकेतन आश्रम में हुई धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ भाषणों के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने ज्वालापुर के स्थानीय निवासी गुलबहार खान की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए हरिद्वार नगर कोतवाली में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी व कई अन्य के खिलाफ धारा 153 ए में मुकदमा दर्ज किया है।

हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज राजेंद्र कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालापुर के स्थानीय निवासी गुलबहार खान ने धर्मनगरी हरिद्वार में हुई धर्म संसद को लेकर हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।