हरिद्वार: महिला और मेला अस्पताल में दो महिलाओं सहित 8 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित

0
321
कोरोना

हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग में दो महिला कर्मियों समेत 8 स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। कोरोना पॉजिटिव पाई गई दोंनो महिला स्वास्थ्यकर्मी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत हैं। इनमें से एक जिला महिला अस्पताल में तथा दूसरी मेला अस्पताल में तैनात है।

मामला संज्ञान में आते ही आला अधिकारियों ने महिला अस्पताल की ओपीडी को बंद कर दिया है तथा पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है। इसके साथ ही मेला अस्पताल में भी कोरोना संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। अस्पताल में फिलहाल तमाम एहतियात बरती जा रही हैं।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में तैनात दोनों महिला कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके चलते अस्पताल में ओपीडी को बंद कर दिया गया है और अस्पताल परिसर में कोरोना के प्रति सावधानी बरती जा रही है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में तैनात सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।