हरिद्वार, बैसाखी स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर मेला क्षेत्र को 15 जोन और 40 सेक्टरों में बांटा गया है। एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने मेले में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने कमलदास कुटिया यातायात पुलिस लाइन में पुलिस बल से संवाद किया। एसएसपी ने सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था का प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर, हरिद्वार कमलेश उपाध्याय नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि बैसाखी स्नान पर्व का विशेष महत्व है। इस स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में विभिन्न श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा करना और स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न करवाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को छह सुपर जोन, 15 जोन तथा 40 सैक्टरों में विभाजित किया।
बाहर से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध
सुपर जोन में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक, जोनल प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक स्तर एंव सेक्टर प्रभारी थानाध्यक्ष, वरिष्ठ उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। स्नान पर्व के दिन बाहरी क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
स्नान पर्व पर सुरक्षा के लिए एसएसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक छह, पुलिस उपाधीक्षक सात, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु 10, निरीक्षक, थानाध्यक्ष, वरिष्ठ उप निरीक्षक 24, उप निरीक्षक 126, महिला उप निरीक्षक 37, हेड कॉन्स्टेबल 58, कॉन्स्टेबल 515, म. कॉन्स्टेबल 151, टीएसआई एक, हेड कॉन्स्टेबल यातायात 14, कॉन्स्टेबल टीपी 70, पीएसी आठ कम्पनी दो प्लॉटून, अभिसूचना ईकाई 38 कर्मचारी, जल पुलिस 14 कर्मचारी, बीडीएस टीम, डॉग स्कवॉड तीन टीम, फायर सर्विस चार यूनिट, टीयर गैंस स्कवॉड एक, कैदी वाहन चार, सादे वस्त्रों में 16 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।