डीएम दीपक रावत ने किया वृक्षारोपण

0
1295

जिलाधिकारी दीपक रावत ने आज हरेला पर्व की शुरूआत कलेक्ट्रेट प्रांगण में पौधारोपण के साथ की। जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद में प्रेम नर्सिंग होम की संचालिका डा. संध्या शर्मा के सौजन्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजत किया गया। जिलाधिकारी, डा संध्या तथा जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने रूद्राक्ष, नीम, बरगद तथा फलों के पौधे रोपित किये। जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में मनाये जाने वाले हरेला पर्व को सभी कार्यालयाध्यक्ष व्यापक रूप से मनायंे। क्योंकि यह एक ऐसा पर्व है जो पृथ्वी को हरा भरा बनाने का संदेश देता है।

डा. संध्या शर्मा ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन जीने के लिए हवा, पानी और मिट्टी तीन आधार हैं। और इन तीनों के अभाव स्वस्थ जीवन सम्भव नहीं है।
अवसर पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट आर. भण्डारी, सीएमओ डा0 रविन्द्र थपलियाल, डिप्टी सीएमओ डा0 एच0डी0 शाक्य, अध्यक्ष प्रेस क्लब हरिद्वार मनोज सैनी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, राजकुमार, धर्मेन्द्र चैधरी, आशीष मिश्रा, तनवीर अली, राहुल वर्मा, सुनील पाल, आदि उपस्थित थे।