दिल्ली से ऋषिकेश पैदल जा रहा विदेशी नागरिक हिरासत में

0
725
विदेशी नागरिक
उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा से लगी चेकपोस्ट पर एक विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। यह विदेशी दिल्ली से पैदल पैदल चलकर ऋषिकेश जा रहा था। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की  टीम को बुलाकर  विदेशी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उसे संस्थागत एकांतवास में भेज दिया।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से लगी हरिद्वार की चिड़ियापुर चेक पोस्ट पर बुधवार को चेकिंग के दौरान इस विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया। विदेशी नागरिक ने अपना नाम  विक्टर बताया और कहा कि वह विगत 5 महीने से दिल्ली में रह रहा था। चार दिन पहले वह ऋषिकेश जाने के लिए दिल्ली से निकला था और पैदल जा रहा था । एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया इस विदेशी का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उसे एकांतवास में भेज दिया गया है।