कांवड़ यात्रा खत्म, मेला क्षेत्र में गंदगी व दुर्गन्ध से बेहाल लोग, बारिश का इंतजार

0
700
government to check cleanliness through app

कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद मेला क्षेत्र में फैली गंदगी से परेशान शहर के लोग अब बारिश की दुआ कर रहे हैं। कांवड़ों में जल भरने करोड़ों की संख्या में हरिद्वार आए कांवड़िएं अपने पीछे कई टन गंदगी छोड़ गए हैं।

पूरा मेला क्षेत्र गंदगी से पटा पड़ा है। पंतदीप, रोड़ी बेलवाला, बैरागी कैम्प पार्किंग, नीलधारा क्षेत्र सहित गंगा के तमाम मैदान व घाट गंदगी से पटे हुए हैं। गंगा घाटों पर रेलिंग व पुलों के नीचे कांवड़ियों द्वारा प्रवाहित की गयी सैकड़ों की संख्या में पुरानी कांवड़े फंसी हुई हैं। करोड़ों की संख्या में आए कांवड़ियों के खुले में ही शौच करने की वजह से मेला क्षेत्र में भीषण गंदगी फैली हुई है। गंदगी से उठ रही असहनीय दुर्गन्ध से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है।
प्रशासन का पूरा ध्यान करोड़ों की संख्या में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालना व उनकी सकुशल वापसी पर रहता है। ऐसे में एनजीटीके आदेशों की भी परवाह कांवड़िएं नहीं करते हैं। इस समय शहर की हालत यह है कि हरकी पैड़ी क्षेत्र के तमाम घाट, बाजार व गलियां कचरे से पटे हुए हैं।

व्यापारियों ने शहर में जगह-जगह फैली गंदगी से निजात दिलाने को लेकर मेयर व नगर आयुक्त से मांग की। महानगर व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मेयर मनोज गर्ग व नगर आयुक्त से सफाई की मांग करते हुए कहा कि मेयर ने मेला संपन्न होने बाद तीन दिन के अंदर शहर को साफ कराने का वादा किया था, लेकिन मेला समाप्त हुए दो दिन बीत जाने के बाद भी शहर से न तो कूड़ा उठाया जा रहा है, न ही दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बन रहा है। पूरे मेला क्षेत्र व तमाम पार्किंग में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे उठ रही भीषण दुर्गन्ध के कारण आवागमन भी मुश्किल हो रहा है। भीमगोड़ा पुल के नीचे, हाईवे के दोनों तरफ, सर्वानन्द घाट पार्किंग, बैरागी कैम्प, रोड़ी बेलवाला, पंतद्वीप में सबसे ज्यादा गंदगी फैली हुई है।
जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि मेला निपटने के दो दिन बाद भी नगर निगम सफाई कराने के बजाय सिर्फ बयानबाजी करने में लगा हुआ है। यदि जल्द सफाई नहीं करार्इ गर्इ तो शहर में फैलने वाले संक्रामक रोगों के लिए भी नगर निगम ही जिम्मेदार होगा। जल्द सफाई शुरू नहीं होने पर व्यापारी सड़कों पर उतरकर नगर निगम के खिलाफ आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।