हरिद्वार कुंभ कोरोना जांच घोटाले में दो वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

0
348
कुंभ

हरिद्वार में हाल ही में सम्पन्न हुए कुंभ 2021 में सामने आए कोरोना जांच घोटाले में शासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बड़े अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि कुंभ मेला 2021 के समापन के बाद कुंभ में आने वाले यात्रियों की कोविड जांच को लेकर फर्जीवाड़े की बात सामने आई थी, जिसके बाद इस संबंध में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी और जिलाधिकारी के आदेश पर सीडीओ द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी व स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत तक पहुंची। जिस पर शासन द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन कुंभ मेला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अर्जुन सिंगर और नोडल अधिकारी एनके त्यागी को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। दोनों ही अधिकारियों को कोरोना जांच में सही तरीके से निगरानी ना करने और बिना जांच के 30 लाख के बिल जारी करने के आरोप में निलंबित किया गया है।

आरोपित अधिकारियों द्वारा कोविड टेस्टिंग के लिये अनुबंधित संस्था के साथ गठजोड़ कर राज्य को वित्तीय हानि पहुंचाने और अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।