हरिद्वार में फंसे बंगाल के 700 तीर्थयात्री, ममता से घर वापसी का प्रबंध करने की गुहार

0
664
बंगाल
(हरिद्वार) उत्तराखंड के हरिद्वार में फंसे प. बंगाल के करीब 700 तीर्थयात्रियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनकी प्रदेश वापसी की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि संबंधित राज्यों की व्यवस्था पर उत्तराखंड सरकार के सहयोग से फंसे लोगों की घर वापसी कराई जा रही है।
हरिद्वार में करीब 700 बंगाली मूल के यात्री लॉक डाउन के चलते 23 मार्च से  फंसे हुए हैं और इन यात्रियों की घर वापसी की सुधि अभी तक किसी ने नहीं ली है। आज ये यात्र इकट्ठा होकर जिला पर्यटन अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे और घर वापसी के लिए ज्ञापन दिया। इन यात्रियों ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील भी की कि वह इनकी घर वापसी कराएं। इन यात्रियों का कहना है कि हम हरिद्वार यात्रा करने आए थे और तभी 23 मार्च से लॉक डाउन हो गया। तब से लेकर अभी तक हम हरिद्वार में ही फंसे हुए हैं ।प्रशासन द्वारा रोजाना हमारे रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। हम अपने घर वापस जाना चाहते है किंतु हमारी कोई सुधि नहीं ले रहा है। हम काफी परेशान हैं। हमारी मानसिक स्थिति खराब होती जा रही है।

इन बंगाली यात्रियों की परेशानी पर हरिद्वार की पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल का कहना है कि यह करीब 700 बंगाली यात्री हैं, जो लॉक डाउन से पहले हरिद्वार में फंसे हैं। ये कई बार हमारे पास आ चुके हैं। इनकी मांग है कि इनको इनके राज्य वापस भेजा जाए। इनकी अलग अलग परेशानी है, जिस कारण ये घर वापस जाना चाहते है। हालांकि यहां हरिद्वार में  प्रशासन द्वारा इनके रहने खाने पीने की व्यवस्था की गई है। आज इन यात्रियों के द्वारा घर वापसी के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया है। इनकी घर वापसी हो सके, इसके लिए जिलाधिकारी की शासन स्तर पर बात चल रही है और बंगाल सरकार से भी इनकी घर वापसी के लिए वार्ता की जा रही है।