दिव्य व अलौकिक होगा हरिद्वार का कुंभ मेला : त्रिवेन्द्र सिंह

0
559
हरिद्वार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों को आश्वस्त किया कि कुंभ पर्व 2021 दिव्य, भव्य एवं अलौकिक होगा। कुंभ पर्व 32 सेक्टर, 630 हेक्टेयर 50 वर्ग किमी के क्षेत्र में सकुशल आयोजित किया जाएगा। कुंभ मेला शीतकाल से प्रारम्भ होगा और ग्रीष्मकाल में इसका समापन होगा। उन्होंने अखाड़ा परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और महामंत्री हरिगिरि महाराज के दोबारा मनोनीत होने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सभी संतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कुंभ पर्व 2021 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री ने सीसीआर में आयोजित बैठक में कुंभ के सभी कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। मेला क्षेत्र से सम्बंधित पानी, बिजली, सड़क आदि अवस्थापना के नोडल अधिकारी ने तमाम कार्यों का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। प्रोजेक्ट डायरेक्ट वैभव मित्तल ने नवम्बर 2020 तक कार्य पूर्ण का आश्वासन दिया। लेकिन सीएम ने इस कार्य को सितम्बर 2020 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस व्यवस्था के बारे में आईजी संजय गुंज्याल ने कहा एक समय में, एक स्थान पर कुम्भ की भीड़ का उदाहरण विश्व में कहीं नहीं मिलता है। इसलिए पुलिस व्यवस्था कड़ी की जायेगी। पीड़ितों तक पुलिस तत्काल पहुंच पाए इस प्रकार की कार्य योजना तैयार की जा रही है।