उत्तराखंड को शराब माफिया पोकलेन्ड माफिया को सौंपने की तैयारी में है

0
813

ऋषिकेश, उत्तराखंड में कांग्रेस को नए सिरे से खड़े करने के लिए हरीश रावत आज कल ताबड़तोड़ दौरे और कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। और कहीं ना कहीं प्रदेश कांग्रेस संगठन हरीश रावत से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन जमीनी पकड़ और कार्यकर्ताओं पर पकड़ को लेकर हरीश रावत शहर-शहर, गांव-गांव के दौरे में बड़ी शालीनता के साथ गांधीवादी तरीके से अपनी बातों को रख कर अपनी खोई हुईजमीन को वापस पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। और भाजपा सरकार लगातार हरीश रावत के निशाने पर बनी हुई है जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में एक जोश दिखने लगे गया है। ऋषिकेश पहुंचे हरीश रावत ने ई टेंडरिंग शराब माफिया, ऑल वेदर रोड और केदारनाथ जैसे गंभीर मुद्दों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया।

हरीश रावत ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हरीश रावत सरकार द्वारा कराए गए कार्यों पर अपना अधिकार जमाने और योजना का नाम बदलकर अपने नाम से करने पर तंज कसते हुए कहा कि, “मोदी जी ने अपने बच्चे तो पैदा किये नही ओर कांग्रेस के बच्चों को अपना बता रहे है यह बात आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उत्तराखंड में कांग्रेस की चार धाम यात्रा विकास प्रोजेक्ट को आल-वेदर-रोड का नाम दिये जाने पर कही।”

मुनि-की-रेती स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान हरीश रावत ने कहा कि दिल्ली रामलीला मैदान में आगामी 29 अप्रैल को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हल्ला बोल रैली का आयोजन करेगी। दिल्ली में आयोजित हल्ला-बोल रैली में 10 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे और मोदी सरकार के चार साल की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की नियोजित कार्यक्रमो की शुरुआत करेंगे, ताकि 2019 में देश को लोकतांत्रिक, संविधान वादी, गांधी, नेहरू ओर अम्बेडकर वाली सरकार दी जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पर्वर्तीय सड़कों पर 152 स्थानों को चौड़ा किया जाना था लेकिन सरकार ने आल वेदर रोड के नाम पर उत्तराखंड को पोकलैंड पैराडाइज बना दिया है।