केन्द्र सरकार पर हमला, जीएसटी पर जश्न गलत:हरीश रावत

0
708

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वतंत्रता के साथ जीएसटी का जश्न जिस तरह से भाजपा सरकार मना रही है यह कहीं से भी उचित नहीं लगता। शनिवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में हरीश रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जीएसटी ही नहीं किसी भी जश्न की तुलना स्वतंत्रता से करना कहीं से अच्छा नहीं लगता है। लेकिन भाजपा सरकार इसकी तुलना कर अपनी सोच को दर्शा रही है।
उन्होंने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदल कर भाजपा सरकार वाहवाही बटोर रही, लेकिन कांग्रेस योजनाओं को बताने में कतरा रही है।
हरीश रावत ने उत्तराखंड के कारोबारियों के लिए जीएसटी में तीन मुख्य छूट की मांग करते हुए कहा कि राज्य में 50 लाख तक का सालाना कारोबार करने वाले कारोबारियों को जीएसटी से छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को मिल रही टैक्स में छूट को लेकर केंद्र और राज्य सरकार स्थिति स्पष्ट करे। साथ ही डिफाल्टर होने की स्थिति में कारोबारियों को एक साल के लिए छूट दी जाए।