पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मनाया अपना जन्मदिन

0
865
(देहरादून) आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के जन्म दिन के अवसर पर कांग्रेस नेताओं, महिला कांग्रेस, एन0एस0यू0आई, युवक कांग्रेस आदि नेताओं द्वारा केक काट कर उनके मसूरी रोड़ निवास पर मनाया गया, हालाकि पूर्व मुख्यमंत्री को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कहीं जाना था कार्यकर्ताओं ने उनके जनमदिन को केक भेंट कर सरप्राईज देकर मनाया, पूर्व मुख्यमंत्री भी कार्यकर्ताओं के आग्रह को टाल नही कर पायें। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रेनुका रावत तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कार्यकर्ताओं को केक काटने के बाद केक व मिठाई वितरित की।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री रावत ने कहा कि मैं ईश्वर से यह प्रार्थना करता हूॅ यथा शक्ति आप लोगों के सहयोग से राज्य की जनता की अविरल सेवा करता रहूॅ, उन्होने यह भी कहा कि राज्य में कटुता व वैमनस्य के वार्तावरण से बाहर निकलकर हमें राज्य की जनता की सेवा करनी है, उनकी प्राथमिकता राज्य निर्माण की अवधारणा के अनुरुप राज्य के विकास को लेकर आगे जाना है, कहा कि मैं किसी भी रुप में रहूॅ परन्तु राज्य के विकास व कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा देने के अपने कार्यक्रम से पीछे नही हटुंगा, उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवहृन किया कि वे कांग्रेस को मजबूत बनाने व जनता के बीच में सामाजिक सौहार्द बनाये रखने को लेकर अपना सम्पर्क निरन्तर जारी रखे। इस अवसर पर केक काटने के दौरान बधाई देने वालों में उनके मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार, उनकी पुत्री अनुपमा रावत, प्रभुलाल बहुगुणा, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, ड़ा0 के.एस. राणा, कमलेश रमन, नजमा खान, सोनिया आनन्द, मशरुम गर्ल दिव्या रावत, पूरन रावत, अश्वनी बहुगुणा, गरिमा दसोनी, कुलदीप डोबरियाल, दानियाल जमशेद, ललित संगीला, नबील अनसान, श्रेया कुमार, अभनव त्यागी, अदिति गौर, निकिता सोह, अभिषेक भण्डारी, मनीष कर्णवाल, विवेक मनोरमा डोबरियाल शर्मा, कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं आदि सहित सैकड़ों लोगों तॉता बधाई देने वालों मे लगा रहा व फोक्सड टेल्स के छात्र-छात्राओं पूर्व मुख्यमंत्री एक पौधा देकर उनके जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री के राजपुर आवास पहुॅचकर कांग्रेस नेताओं ने उन्हे पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की बधाई दी।
 
प्रदेश कांग्रेस प्रीतम सिंह ने भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के निवास जाकर उनको जन्मदिन की बधाई व उनकी र्दीघआयु की कामना करते हुए उन्हे पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई दी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी प्रातः फोन पर जन्मदिन की बधाई दी है।