हरीश रावत ने मतदान में गड़बड़ी को लेकर किया पोस्ट,भाजपा बोली बहाना बना रही कांग्रेस

0
456
हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने एक सोशल मीडिया में एक जारी वीडियो पोस्ट में सर्विस वोटर के मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस के हार और घबराहट से जोड़ कर देख रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने सोशल मीडिया पेज पर सर्विस मतदान से जुड़ा एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक ही व्यक्ति कई बैलेट पर पर टिक करते और हस्ताक्षर भी करता दिख रहा है। हरीश रावत ने इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपेक्षा की है।

हरीश रावत ने पोस्ट में लिखा है कि एक छोटा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं, इसमें एक आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा? हालांकि वीडियो के बारे में अभी कोई पुष्ट नहीं हुई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग बैलेट लेकर उसे भर रहे हैं।

हार के बहाने ढूंढ रही कांग्रेस: चौहान

भाजपा के मीडिया प्रभारी चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से जारी पोस्टल बैलेट को लेकर जारी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हताशा की स्थिति में है और अब वह ऐसे माध्यमों का सहारा ले रही है। सेना को राजनीति से दूर ही रखा जाय तो अच्छा है,लेकिन कांग्रेस इसमें भी पीछे नहीं।

मनवीर चौहान ने कहा कि पहले वीडियो की प्रमाणिकता साबित किये बगैर ऐसे आरोप प्रत्यारोप से बचा जाना चाहिए। कांग्रेस यह जानती है कि जनता उसके बहकावे में नहीं आने वाली है। अब ऐसे हथकंडे अपना रही है,लेकिन उसे इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला हैं।अपनी संभावित हार को देखते हुए कांग्रेस अब ईवीएम के बाद पोस्टल बैलेट तक पहुंची है और यह उसकी निराशा है।