हरीश रावत का दावा सर्वेक्षण कांग्रेस के पक्ष में, तोड़फोड़ में विशेषज्ञ को भाजपा ने बुलाया

0
543
हरीश

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत की कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड की जनता के दिल का सर्वेक्षण हमारे पक्ष में हैं। हम स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर रहे हैं हम इसके लिए आशान्वित हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय की उत्तराखंड में मौजूदगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तोड़फोड़ के विशेषज्ञ को भाजपा ने उत्तराखंड में बुलाया है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा को स्थिति पता चल गया है।

उल्लेखनीय है कि कल से टीवी चैनलों में एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं। इस एग्जिट पोल को लेकर उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों के नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों ही दलों की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस बार पूर्ण बहुमत कि उनकी सरकार बन रही है। हालांकि 10 मार्च को ईवीएम खुलने के बाद ही साफ होगा कि उत्तराखंड में जनता ने किस दल पर अपनी मुहर लगाई है और प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी।