हरीश रावत की भुट्टा-जलेबी पार्टी, बोले-उत्तराखंडियत के साथ कार्यकर्ताओं में उर्जा का होगा संचार

0
629
हरीश

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत अपने अंदाज से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हमेशा अलग-अलग पार्टी देने और उत्तराखंडियत की बात करने वाले हरीश रावत इस बार भुट्टा-जलेबी पार्टी का एक बार फिर आयोजन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आयोजन भाजपा सरकार को घेरने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम करेगा।

सोमवार शाम कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से भुट्टा-जलेबी पार्टी हुई। इस दौरान हरीश रावत खुद से भुट्टा पकाकर लोगों को खिलाया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक नया नारा भी दिया,‘भुट्टा खायेंगे, कांग्रेस को लायेंगे।’

हरीश रावत ने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा नीत सरकार में बढ़ती महंगाई आमलोगों को जीवन यापन के लिए मुसीबत खड़ा कर दी है। यहीं नहीं युवाओं को रोजगार देने में भी अपने किए वादों को पूरा करने में असमर्थ साबित हुई है। भाजपा सरकार के खोखले विकास की बातों पर यह पार्टी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने में नई संचार के साथ उर्जा देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडियत का मेरा जो एजेंडा है उसके लिए भाजपा की राज्य सरकार पर निरंतर दबाव बनाता रहूंगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी व भाजपा के कुशासन के खिलाफ हल्ला बोला जाएगा। राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश व जिला स्तर तक कांग्रेस लामबन्द होकर जनहित के लिए संघर्ष करेगी। देश के सामने जो चुनौतियां हैं, उन चुनौतियों के समाधान ढूंढने के लिए व भाजपा सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जैसे देश की आजादी में अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष कर देश को आजाद कराया है। वैसे ही बेरोजगारी, महंगाई व कुशासन के विरुद्ध निरंतर संघर्ष किया जाएगा।

हरीश रावत की भुट्टी-जलेबी पार्टी में बड़ी संख्या में बारिश के बीच कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। उन्हाेंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बेशक लोकल फॉर वोकल का नारा देते हों लेकिन मैं तो इस लोकल फॉर वोकल और उत्तराखंडियत की लड़ाई को अपनी सरकार में रहते हुए और सरकार से बाहर रहते हुए भी लड़ता रहा हूं।

विपक्ष की आवाज दबाती सरकार-

हरीश रावत ने ईडी द्वारा सोनिया गांधी से 156 घण्टे की पूछताछ, राहुल गांधी से पूछताछ और संजय राऊत की गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि जब-जब भाजपा की केन्द्र सरकार पर सवाल उठाये जायेंगे तो भाजपा ईडी, सीबीआई को आगे कर विपक्ष की आवाज दबाती रहेगी। नेशनल हेराल्ड देश की आजादी का मुखपत्र था जो अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की लड़ाई में जनता की भावनाओं को निरंतर प्रतिबिम्बित करता रहा है। उस नेशनल हेराल्ड अखबार की विरासत को बचाने के लिए लेनदेन हुआ और न किसी को कोई लाभ हुआ है। हम जनता की आवाज को उठाते रहेंगे। अब समय आ गया है कि इस लड़ाई को हम सड़क से संसद तक लेकर जाएंगे।

अध्यक्ष बदलने पर मिठाई बांटना कष्टदायक-

हरीश रावत ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कौन हो यह बेशक उनका आंतरिक मामला हो लेकिन जिस प्रकार मदन कौशिक को हटाने पर पार्टी के अंदर ही मिठाइयां बांटी गई हैं, वह कष्टदायक है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा युवा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भाजपा के नये अध्यक्ष पर 21 ही नहीं 22 बैठेगा।

अब हरीश रावत 7 अगस्त को करेंगे उपवास-

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 अगस्त को उनका मुख्यमंत्री आवास पर होने वाला उपवास अब 7 अगस्त को होगा। 5 अगस्त को कांग्रेस के सांसद एवं एआईसीसी सदस्यों का जो प्रधानमंत्री आवास घेरने का कार्यक्रम है उसके चलते दिल्ली में रहना पडे़गा। इसीलिए कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। यह उपवास हरिद्वार में पंचायत चुनावों में मनमाना आरक्षण और मनमाना परिसीमन के विरोध में है।

भुट्टा-जलीबी पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, महेन्द्र सिंह नेगी, सुशील राठी, मनीष नागपाल, विरेन्द्र पोखरियाल, डॉ. इकबाल, प्रणीता डोभाल, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, साधना, गुल मोहम्मद, शरीफ बेग, प्रशान्त खण्डूरी, रितेश क्षेत्री,अंकित नेगी, शीषपाल बिष्ट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।