चुनावी माया: अब हरिद्वार में ठेली पर कढ़ी चावल खाते दिखे हरीश रावत

0
473
हरीश

कभी जलेबी खाते, कभी चाय की दुकान पर चाय बनाते हैं तो कभी चाउमीन बनाते दिख जाने वाले हरीश रावत ने बीते रोज एक दुकान पर टिक्की भी सेंकी और हरिद्वार में आज कढ़ी-चावल का स्वाद लिया। हरीश रावत को ठेले पर कढ़ी चावल खाता देख लोगों की भीड़ लग गई।

मंगलवार को कांग्रेस नेता हरीश रावत ने हरिद्वार विधानसभा सीट के आर्यनगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। प्रचार के दौरान रावत का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। इसी दौरान हरीश रावत तहसील के सामने लगे ठेले पर पहुंच गए और कढ़ी चावल खाने लगे। इस दौरान हरिद्वार सीट से प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी उनके साथ कढ़ी चावल खाते दिखाई दिए।

हरीश रावत को सड़क किनारे ठेली पर खड़े होकर कढ़ी चावल खाता देख वहां लोगों का हुजूम लग गया। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि पूरे जिले में कांग्रेस को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।