हरीश रावत चले गैरसैंण

0
607

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गैरसैंण में बजट सत्र न कराए जाने से सरकार के प्रति अपनी नाराजगी पहले ही जता चुके हैं। अब हरीश रावत गैरसैंण में लोगों से मिलकर इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। बुधवार को हरीश रावत गैरसैंण के लिए लिए रवाना हो गए। हरीश रावत के कुमाऊँ दौरे को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

WhatsApp Image 2017-06-14 at 11.44.57

गढ़वाल दर्शन दौरे पर निकले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ऋषिकेश पहुंचने पर कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गैरसेंड कांग्रेस के एजेंडे में सबसे ऊपर शामिल है, भाजपा यह ना समझे कि वह ज्यादा दिनों तक राज्य की जनता को गुमराह करती रहेगी और गैरसेंड हमेशा उपेक्षा का शिकार रहेगा। गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार का सत्र गैरसेंड मैं ना कराकर देहरादून में कराया जिसको लेकर हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार के लिए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस और गैरसेंड के मुद्दे को राज्य में गरमाकर फिर सत्ता की ओर कदम बढ़ाने की सोच रही है, इसी के चलते हरीश रावत ने गैरसेंड का दौरा इस समय रखा है जिससे वह राज्य की जनता को अपनी व पार्टी की सोच से परिचित करा सकें और गैरसेंड की भावना को एक बार फिर हवा दे सकें ।