सीएम ने कहा भाजपा बनीं दलबदलुओं की पार्टी; कांग्रेस में हो गया है कचरा साफ

0
975

बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर मचे बवाल पर राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बीजेपी पर हमला किया। रावत ने बीजेपी को अवसरवादी और दलबदलुओं की पार्टी घोषित कर दिया। मंगलवार को हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पत्रकारों से बत करते हुए कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सबसे ज्यादा भाई भतीजावाद पर टिप्पणी करती थी और अब 4 घंटे में बाप बेटे को टिकट देकर पार्टी में ज्वाइन करवा लिया। उन्होनें कहा कि है बीजेपी वही पार्टी है जिसने कहा था जब से आए बहुगुड़ा भ्रष्टाचार बढ़ा 100 गुना और आज वही लोग इन्हें सबसे उपयोगी मान रहे हैं।

इसके साथ ही सीएम रावत ने कहा की भूमि घोटाले,बीज घोटाले और पोली हॉउस घोटाले के मंत्री भी अब बीजेपी में शामिल हो गए है जिससे कांग्रेस के पास अब साफ सुथरी राजनिति करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि अभी जो कांग्रेस छोड़कर गए है उन्हें अपने इस फैसले पर आज नहीं तो कल पछतावा ही होगा। सीएम ने कहा कि अगर मैं अपनी बात करुं तो मैं उत्तराखंड की जनता की अपेक्षओं पर खरा उतरा हूं और आगे भी मेरी कोशिश रहेगी की मैं यहां कि जनता के लिए काम कर सकूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह सफर आसान नहीं था बहुत सारे दबाव व चुनौतियों के बाद भी सबकी अपेक्षओं पर खरा उतरा हूं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में दलबदलूं लोग ज्यादा है और बीजेपी अब दलबदलूओं का झंडा फहरा रही और ऐसा क्या हो गया कि भाजपा को दल बदल करने वालों की जरुरत पड़ गई।

वार्ता में मौजूद किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से उम्मीदवारों की लिस्ट निकाली है उससे यह पता चला रहा कि वो अपनी हार सामने से देख रहे। उन्होंने यशपाल आर्या के कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि जिस कांग्रेस ने उन्हें सब कुछ दिया उसको उन्होंने पुत्र मोह कि वजह से छोड़ दिया। सीएम रावत ने कहा कि हमारे पास तो भ्रष्टाचारी नेता थे ही नहीं और जो थे अब वो भी साफ हो गए तो अब कांग्रेस के पास एक साफ सुथरी और सुलझी हुई राजनिति करने का अवसर है और हम कोशिश करेंगे की हम इस मौके का फायदा उठा सकें।