हरीश रावत ने 2019 के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश

0
876

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस कार्यकताओं से लोकतंत्र व उत्तराखण्ड बचाओं मुहिम में अभी से एकजुटता के साथ जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में राहुल गांधी और प्रदेश में प्रीतम सिंह के नेतृत्व में काम करना है।
मंगलवार को सुभाष रोड़ स्थित लार्ड वैक्वटेश्वर वैडिंग प्वाइंट में उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की उपस्थिति में पार्टी के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, अनुषांगिक संगठनों, प्रकोष्ठों एवं विभागों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए सीडब्ल्यूसी सदस्य, राष्ट्रीय महासचिव और हरीश रावत ने यह बातें कही।
असम प्रभारी हरीश रावत ने महात्मा गांधी, अंबेडकर द्वारा किए गए समाज जागरण के कार्यो का कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्मरण दिलाते हुए कहा कि उनके बताए मार्गो पर चलकर भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जा सकता है। इस दौरान कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह को नारी वैदय बातते हुए कहा कि आप तो प्रदेश कांग्रेस के बारे में सबकुछ जान जाएंगे आपको बताने की क्या जरूरत ही नही है। इस मौके पर उन्होंने पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल व इंदिर हुदयेश की प्रशंसा की।
हरीश रावत ने भाजपा व संघ को कोसते हुए कहा कि भाजपा सरकार का कार्य कही धरातल पर नही दिख रहा है। फिर भी ये सरकार झूठ के सहारे देश भर में माहौल बना कर सत्ता के नजदीक आ रही है। लेकिन जिस तरीके से हमारे नेता राहुल गांधी सदन में भाजपा व मोदी सरकार पर नफरत नही प्यार से प्रहार किया वह काबिले तारीफ है। उन्होंने राहुल को पीएम बनाने के लिए कांग्रेस के सभी विंगों से 2019 में जुटने की अपील की।
हरीश रावत ने संवैधानिक लोकतंत्र को खतरा बताते हुए कहा कि इसे बचाने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के जीत के लिए काम करना होगा तो वहीं उत्तराखण्ड बचाने के लिए पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में उनके बताए रास्ते पर चलना होगा। इसमें किंतु परन्तु की जरूरत नही है। हालांकि इस मौके पर हरीश रावत प्रदेश नेतृत्व को नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव जीत के लिए युद्ध कौशल में निपुण सिपाही की जरूरत है तभी हम विजयी का जश्न मना पाएंगे।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अतिक्रमण पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार तानशाही रवैया अपना रही है। मलिन बस्तियों के पूर्ववर्ती सरकार ने कानून बनाया है ​लेकिन नोटिस थमाकर भाजपा सरकार गलत कर रही है उनके हित में सरकार को आगे अना चाहिए।
हरीश रावत ने कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी का आभार जाताते हुए कहा कि आज जो कुछ भी वह कांग्रेस की देन है। नही तो इस उर्म में कहां कौन पूछता है। उन्होंने अपने पुराने अनुभवों का साझा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत हम सभी यहां पहुंचे है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा,पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्या, नेता प्रतिपक्ष,इंदिरा हुदयेश, टीपीएस रावत, मातवर सिंह कंडारी, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक करण माहरा, हरीश धामी, मनोज रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, विक्रम सिंह रावत, हेमेश खर्कवाल, मनोज तिवारी, जोत सिंह गुनसोला, विजय पंवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।