राज्य निर्माण के बाद का सबसे खोखला बजटः हरीश रावत

0
799
हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में प्रस्तुत बजट को आम राज्य निर्माण के बाद का सबसे खोखला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार की महंगाई कम करने को जहां पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य के वैट का हिस्सा कम करना चाहिए था वो नहीं किया गया है। जो जनता के प्रति सरकार की संवेदशीलता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यों को अपना कार्य बता कर वाहवाही लूटने व जुमलेबाजी करने के अलावा इस सरकार ने एक भी कार्य नहीं किया है। यह सरकार हर कदम पर फेल रही है।
गुरुवार की देर शाम को पूर्व मुख्यमंत्री गोपेश्वर पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सरकार की ओर से रस्म अदायगी का बजट पेश किया गया है। वहीं गैरसैंण को कमिश्नरी घोषित करने को सरकार की विभिन्न जिलों की मांग को पीछे धकेलने का प्रयास बताया। उन्होंने सरकार की ओर से सात लाख रोजगार उपलब्ध कराने पर कहा कि सरकार 70 हजार युवाओं को रोजगार देने की सूची उपलब्ध नहीं करा सकती है क्योंकि सराकर चार वर्षों के कार्यकाल में 10 हजार युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाई है। उन्होंने कहा सरकार की विफलता कैग की रिपोर्ट से स्पष्ट होती है जिसमें सरकार की ओर से बीते वर्ष के बजट का 40 फीसदी भी खर्च न कर पाने की बात स्पष्ट हो रही है। वहीं उन्होंने बजट में डोबराचांटी और जानकी सेतु निर्माण को उपलब्धि बताने पर कहा कि दोनों पुलों का निर्माण पूर्ववर्ती सरकार की ओर से किया जा चुका था। ऐसे में उन्होंने सरकार पर पिछली सरकार के कार्यों को उपलब्धि के रूप में बताने का आरोप लगाया है। उन्होंने दीवालीखाल लाठीचार्ज को सरकार के इंटेलीजेंस और प्रशासन की असफलता बताया है।